RCB के किंग कोहली आज LSG के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं! बस 24 रन और 1 अर्धशतक की दूरी पर हैं 2 मेगा रिकॉर्ड्स।
27 मई को RCB का मुकाबला LSG से है और कोहली मैदान पर दो इतिहास रचने को तैयार हैं
कोहली को RCB के लिए 9000 रन पूरे करने के लिए चाहिए सिर्फ 24 रन।
अब तक 62 अर्धशतक – डेविड वॉर्नर के साथ बराबरी पर। आज एक और फिफ्टी और कोहली बनेंगे IPL के सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़।
12 पारियों में 548 रन और 7 अर्धशतक — ये कोहली का तीसरा बेस्ट सीजन बन रहा है
RCB पहले ही प्लेऑफ में है। अगर LSG को हराया और NRR बेहतर हुआ तो टेबल टॉपर बन सकती है
क्या कोहली बना पाएंगे इतिहास? क्या RCB बनेगी नंबर 1? सबकी नज़रें आज के मैच पर