RCB का ऐतिहासिक कमाल – IPL में रचा नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में RCB ने ऐसा कर दिखाया जो 18 साल में कोई टीम नहीं कर सकी! जानिए कैसे RCB ने सभी 7 आउटडोर लीग मैच जीतकर बनाया इतिहास।

IPL के 18 साल में पहली बार

RCB बनी पहली टीम जिसने एक ही सीजन में बाहर के सारे 7 लीग मैच जीते।

228 रन का पीछा, जीत के साथ रिकॉर्ड भी

लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट से जीत RCB की सबसे बड़ी सफल चेज रही।

पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग

19 अंकों के साथ RCB ने लीग स्टेज खत्म किया दूसरे स्थान पर।

घर से बाहर हर मैच में जीते ये मुकाबले

केकेआर से लेकर LSG तक, RCB का अजेय सफर रहा हर बाहर के मैदान पर।

2016 के बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

RCB ने 2016 के बाद पहली बार टॉप 2 में अपनी जगह बनाई।

अब टारगेट – क्वालिफायर 1 जीतना

अब RCB भिड़ेगी पंजाब किंग्स से – फाइनल में जाने के लिए होगा महामुकाबला

Next Story