MI का IPL 2025 से सफर खत्म

204 रन भी नहीं बचा पाई मुंबई इंडियंस! हार्दिक की टीम IPL 2025 से बाहर हो गई। पंजाब से मिली हार ने फैंस को किया निराश।

200+ रन भी नहीं बचा पाई MI

पहली बार मुंबई इंडियंस 200+ रन डिफेंड करने में फेल रही। डेथ ओवर्स की खराब बॉलिंग ने टीम की लाज गंवा दी।

बुमराह का देर से इस्तेमाल पड़ा भारी

जब ज़रूरत थी तभी बुमराह नहीं दिए। हार्दिक ने 18वें ओवर में गेंद दी, तब तक श्रेयस अय्यर सेट हो चुके थे।

बुमराह अकेले लड़ते रह गए...

MI की गेंदबाज़ी लाइनअप बिखरी रही। टॉपली और अश्विनी ने खूब रन लुटाए, पंजाब को मिला बड़ा फायदा।

सूर्या पर पूरी टीम थी निर्भर

सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही टिके रहे, बाकी बैटिंग लाइनअप रही फेल। हार्दिक, रोहित और फिनिशर्स नहीं दिखा सके दम।

एक साथ गिरे विकेट, रुकी रफ्तार

तिलक और सूर्या बैक-टू-बैक आउट हुए और फिर रनगति रुक गई। वरना स्कोर 230 तक जा सकता था।

MI का सपना टूटा, PBKS फाइनल में

5 विकेट से हार कर MI का सफर यहीं खत्म हो गया। पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची, मुंबई को इंतज़ार अगले साल तक

Next Story