RCB vs PBKS Final में बारिश बनी विलेन?

IPL 2025 का फाइनल मैच धमाकेदार होने वाला है, लेकिन बारिश कर सकती है मज़ा किरकिरा

क्या बारिश बिगाड़ेगी फाइनल का खेल?

RCB और PBKS के बीच IPL 2025 फाइनल अहमदाबाद में 3 जून को होना है, लेकिन मौसम बना हुआ है खलल डालने वाला विलेन।

Reserve Day है तैयार

अगर 3 जून को बारिश हुई तो मैच अगले दिन यानी 4 जून को रिजर्व डे पर होगा – उसी स्टेडियम में।

120 मिनट एक्स्ट्रा टाइम भी मिलेगा

IPL फाइनल में मैच पूरा करने के लिए 2 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है, ताकि बारिश की देरी को मैनेज किया जा सके।

मैच नहीं हुआ तो पॉइंट्स टेबल करेगी फैसला

अगर दोनों दिन मैच नहीं हो सका, तो IPL 2025 की अंक तालिका में टॉप टीम (PBKS) को विजेता घोषित किया जाएगा।

DLS Rule कब लगेगा?

अगर दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेलती हैं, तो DLS नियम से नतीजा निकाला जाएगा।

सुपर ओवर का भी है चांस

अगर समय बचा हो और मैच पूरा न हो पाया हो, तो सुपर ओवर हो सकता है – यानी आखिरी पल तक रोमांच की गारंटी

Next Story