RCB फैंस के लिए 3 जून 2025 बनी सबसे बड़ी तारीख! विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी और IPL के 18वें सीजन ने मिलकर रच दिया इतिहास।
RCB ने आखिरकार 2025 में जीत ली अपनी पहली IPL ट्रॉफी। 18 नंबर की जर्सी और 18वें सीजन का जादू सच हो गया।
3+6+2+0+2+5 = 18! और कोहली की जर्सी भी 18 नंबर की! तारीख खुद कह रही थी – 'Cup Namde!'
RCB ने पंजाब को 6 रन से हराया और खुद को IPL विजेताओं की लिस्ट में शामिल किया।
विराट कोहली ने 43 रन बनाकर टीम की नींव रखी, और 18 नंबर की जर्सी एक प्रतीक बन गई।
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने वो कर दिखाया, जो legends भी नहीं कर पाए थे।
18 सालों की उम्मीद, फैन सपोर्ट और विराट का जुनून – सबने मिलकर लिखा ये इतिहास।