श्रेयस अय्यर की टूटी उम्मीदें 10 दिन में दूसरी बार चूकी ट्रॉफी

आईपीएल 2025 के बाद अब टी20 मुंबई लीग फाइनल में भी हारे श्रेयस अय्यर! कप्तान के दिल से निकली वो बात जिसने फैंस को भी इमोशनल कर दिया...

10 दिन में दो ट्रॉफी हाथ से गई

पहले IPL 2025 और अब T20 मुंबई लीग फाइनल – अय्यर की किस्मत ने फिर साथ नहीं दिया।

फाइनल में मिली 5 विकेट से हार

सोबो मुंबई फालकॉन्स की कप्तानी करते हुए अय्यर को मराठा रॉयल्स ने 4 गेंद पहले हरा दिया।

"ये पीठ में छुरा घोंपने जैसा है"

हार के बाद अय्यर ने कहा – किसी पर इल्ज़ाम नहीं लगाऊंगा, लेकिन ये बहुत चुभने वाला है।

फाइनल तक का शानदार सफर

टीम ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच हारा – पर फाइनल में किस्मत ने साथ नहीं दिया।

20,000 फैंस के सामने प्रेशर

अय्यर बोले – अनुभव नहीं था, इतने लोगों के सामने खेलना आसान नहीं।

“हम सीखेंगे और लौटेंगे!”

अय्यर ने कहा – हमने गलतियां कीं, लेकिन अब वापसी और भी मजबूत होगी।

Next Story