WI vs AUS: पहले ही दिन मच गया कोहराम, गिरे 14 विकेट

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों ने मचाया हाहाकार! 14 विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट… और विंडीज की हालत भी कम नहीं खराब

ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट – सिर्फ 180 रन

टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला, लेकिन जायडेन सील्स और जोसेफ की तूफानी गेंदबाज़ी ने ढेर कर दिया।

जायडेन सील्स का फाइव विकेट धमाका

सील्स ने 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए – टेस्ट में शानदार वापसी।

जोसेफ की रफ्तार ने उड़ाए होश

शमार जोसेफ ने 4 विकेट झटके – उनकी यॉर्कर और बाउंसर का कोई जवाब नहीं मिला।

ट्रेविस हेड ने बचाई इज्जत

हेड ने बनाए 59 रन, ख्वाजा ने भी 47 रन जोड़कर स्कोर को थोड़ा संभाला।

विंडीज की हालत भी खराब

स्टंप्स तक 57/4 – ऑस्ट्रेलियन बॉलिंग ने किया जवाबी हमला।

Day 1: गेंदबाजों का दिन

कुल 14 विकेट गिरे – हर ओवर में थी थ्रिल! आगे का खेल रहेगा और भी दिलचस्प

Next Story