IND vs ENG टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर की सख्त कोचिंग का असर दिखने लगा है। सिराज जैसे गेंदबाज नेट्स में बल्ला थामे नजर आए।
कोच बनने के बाद गौतम गंभीर हर रन की अहमियत बता चुके हैं — अब टारगेट में हैं Tailenders
सिराज को बर्मिंघम में नेट सेशन में लंबी बैटिंग करते देखा गया – वो भी कोच के साथ
भारत ने पिछले टेस्ट में 72 रन पर 13 विकेट गंवा दिए थे, Tailenders पूरी तरह फ्लॉप रहे।
गंभीर चाहते हैं कि नंबर 9, 10, 11 के बल्लेबाज भी रन जोड़ें, सिर्फ नाम भर न हों।
प्रैक्टिस में सिर्फ गेंदबाज़ी नहीं, अब फोकस है बैटिंग पर – खासकर Lower Order की।
गंभीर का मेसेज साफ है: हर खिलाड़ी बल्ला चलाना सीखे – तभी जीत पक्की