गंभीर की नई चाल: गेंदबाज़ अब बल्ले से भी मचाएंगे धमाल

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर की सख्त कोचिंग का असर दिखने लगा है। सिराज जैसे गेंदबाज नेट्स में बल्ला थामे नजर आए।

गंभीर की सख्त कोचिंग शुरू

कोच बनने के बाद गौतम गंभीर हर रन की अहमियत बता चुके हैं — अब टारगेट में हैं Tailenders

सिराज ने पकड़ा बल्ला

सिराज को बर्मिंघम में नेट सेशन में लंबी बैटिंग करते देखा गया – वो भी कोच के साथ

Tailenders की वजह से पिछला मैच गया हाथ से

भारत ने पिछले टेस्ट में 72 रन पर 13 विकेट गंवा दिए थे, Tailenders पूरी तरह फ्लॉप रहे।

अब Tailenders करेंगे कमाल

गंभीर चाहते हैं कि नंबर 9, 10, 11 के बल्लेबाज भी रन जोड़ें, सिर्फ नाम भर न हों।

टीम इंडिया का सीक्रेट मिशन शुरू

प्रैक्टिस में सिर्फ गेंदबाज़ी नहीं, अब फोकस है बैटिंग पर – खासकर Lower Order की।

England से बदला – बल्ले से भी लेंगे

गंभीर का मेसेज साफ है: हर खिलाड़ी बल्ला चलाना सीखे – तभी जीत पक्की

Next Story