क्या सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेलने से क्रिकेटर को पेंशन मिलती है? BCCI की पेंशन स्कीम के नियम जानिए, और कौन-कौन से क्रिकेटर बनते हैं इसके हकदार.
2004 से रिटायर्ड खिलाड़ियों को पेंशन दे रहा है BCCI. शुरुआत में 5000 रुपये मिलते थे, अब रकम काफी बढ़ चुकी है.
BCCI की पेंशन पाने के लिए पुरुष खिलाड़ियों को कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेलने होते हैं.
25-49 मैच खेलने पर 30 हजार, 50-74 मैच पर 45 हजार और 75 या उससे ज्यादा मैच पर 52,500 रुपये हर महीने मिलते हैं.
25 से ज्यादा टेस्ट खेलने वालों को 70 हजार और 25 से कम टेस्ट वालों को 60 हजार रुपये की पेंशन मिलती है.
5-9 टेस्ट खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को 30 हजार और ज्यादा टेस्ट खेलने पर 45 हजार रुपये दिए जाते हैं.
भारत के लिए एक मैच खेलने से पेंशन नहीं मिलती, जब तक खिलाड़ी ने 25 फर्स्ट क्लास मैच न खेले हों.