महिला क्रिकेट का क्रेज:

WPL पहले हफ्ते में 5 करोड़ ने देखा; फाइनल मुकाबले की सारी टिकट बिकीं

IPL के पहले सीजन की कुल टीवी व्यूअरशिप 10 करोड़ थी

बार्क की रिपोर्ट के अनुसार, WPL को पहले हफ्ते में 5 करोड़ 78 हजार टीवी व्यूअरशिप मिली है। दूसरी ओर, IPL के पहले सीजन में कुल 10 करोड़ टीवी व्यूअरशिप मिली थी। पहले हफ्ते में ही वीमेंस प्रीमियर लीग IPL की आधी व्यूअरशिप हासिल कर चुका है

प्रदर्शन में पुरुष टीम से आगे निकली दिल्ली-मुंबई की महिला टीमें

WPL में मुंबई और दिल्ली की फ्रेंचाइजी अपनी पुरुष टीम से आगे निकल गई है। दिल्ली कैपिटल्स की पुरुष टीम को अपना पहला फाइनल खेलने के लिए 11 साल लंबा समय लगा था। वहीं, महिला टीम ने पहले सीजन में ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

प्रदर्शन में पुरुष टीम से आगे निकली दिल्ली-मुंबई की महिला टीमें

WPL में मुंबई और दिल्ली की फ्रेंचाइजी अपनी पुरुष टीम से आगे निकल गई है। दिल्ली कैपिटल्स की पुरुष टीम को अपना पहला फाइनल खेलने के लिए 11 साल लंबा समय लगा था। वहीं, महिला टीम ने पहले सीजन में ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

पहले मैच से ही IPL और वीमेंस लीग में समानताएं दिखीं

पहले मैच से ही IPL और वीमेंस लीग में समानताएं दिखने लगी। मुंबई ने लीग के पहले मैच में 200 का आंकड़ा पार किया और गुजरात को 64 रन पर आउट कर 143 रन से मुकाबला जीत लिया। IPL के पहले मैच में KKR ने पहली पारी में 200 का आंकड़ा पार कर लिया था और RCB को 82 पर

Next Story