धनश्री वर्मा का दुबई से जवाब, चहल के कमेंट पर दिखा नया अंदाज़

तलाक के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल। एक तरफ चहल ने खोले रिश्ते के राज, तो दूसरी ओर दुबई से आया धनश्री का सटल जवाब।

चहल का पॉडकास्ट पर खुलासा

राज शमानी के शो में चहल ने कहा कि रिश्ते में काफी पहले से दरार थी और उन्हें डिप्रेशन तक झेलना पड़ा।

धोखा नहीं दिया, कहा चहल ने

पब्लिकली ट्रोल होने के बाद चहल ने साफ कहा कि उन्होंने कभी धनश्री को धोखा नहीं दिया।

धनश्री का दुबई ट्रिप

इसी बीच धनश्री वर्मा ने दुबई से स्पिरिचुअल ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट कर सबका ध्यान खींचा।

मंदिर में मांगी मन की शांति

धनश्री दुबई के हिंदू मंदिर पहुंचीं और वहां शांति की प्रार्थना करती नजर आईं।

पुरानी यादों वाला शहर

धनश्री ने लिखा कि दुबई उनका बचपन का शहर है और अब उसे बदलते देखना भावुक कर गया।

जिंदगी में आगे बढ़ने की चाह

धनश्री की पोस्ट से साफ है कि वह अपने पुराने रिश्ते को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही हैं।

Next Story