भारत से जडेजा, पंत और बुमराह को जगह; पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से कोई खिलाड़ी नहीं
जडन ने 2021-2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में परफॉरमेंस के आधार पर 11 खिलाडी चुने गए। इस बार भारत के टॉप प्लेयर्स टॉप प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इसमें जगह नहीं मिली।
5 देशों के खिलाड़ियों से टीम बनी।
रोहित की औसत 43.75 रहीं। वहीं, कोहली ने 32.18 की औसत से रन बनाए हैं। राहुल ने 11 मैच में 30.28 की औसत से 636 रन स्कोर किए।