PL से पहले CrickPe ऐप लॉन्च किया, मकसद MPL और ड्रीम 11 का दबदबा खत्म करना
क्रिकपे एक रियल मनी गेमिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बना सकेंगे। खिलाड़ियों के लाइव मैच परफॉर्मेंस के आधार पर कैश प्राइज जीत पाएंगे।
बता दें कि अशनीर ग्रोवर वर्तमान में एक अदालती मामला लड़ रहे हैं। भारतपे ने उन पर कंपनी में रहते हुए 88.6 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है।
यूजर्स प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष ₹100 से लेकर ₹1,00,000 तक भेज पाएंगे, लेकिन यह क्रिकेटर के हाथ में होगा कि वह उनकी भेजी हुई राशि स्वीकार करता है या नहीं।