किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिरा 19 साल का लड़का, सिर और सीने में गंभीर चोटें…हालत नाजुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर पिछले कुछ दिनों से पन्हालगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौड़े सात' की शूटिंग कर रहे हैं। बीते शनिवार रात 9 बजे के आस-पास पन्हालगढ़ की किलेबंदी पर शूटिंग के दौरान नागेश संतुलन खो बैठा और
मिली जानकारी के अनुसार, नागेश शूटिंग के लिए आए घोड़ों की देखभाल कर रहा था। तभी वो फोन पर बात करने के लिए किलेबंदी पर आ गया। बातचीत खत्म करने के बाद वो किलेबंदी से नीचे जा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो किलेबंदी के बाहर की तरफ नीचे गिर गया।
अक्षय कुमार की इस फिल्म को डायरेक्टर महेश मांजरेकर बनाएंगे। फिल्म 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी इसे पर्दे पर दिखाया जाएगा।