टियागो EV बनी IPL की ऑफिशियल पार्टनर:

फ्री में IPL मैच देख सकेंगे टाटा की EV चलाने वाले ग्राहक, जानें कार कंपनियां स्पोर्ट्स मार्केटिंग एक्टिविटी में क्यों इंटरेस्ट दिखाती है

देश के फटाफट कार्निवाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज शुक्रवार से हो गया है।

शुरुआत पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन टीम चैन्नई सुपर किंग्स के बीच ओपनिंग मैच से हुई। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का ऑफिशियल पार्टनर टाटा टियागो EV को बनाया गया है।

इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर को मिलेगी नई टियागो EV

कंपनी इस साल सभी मैचों में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर को एक लाख रुपए कैश प्राइस और EV इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अवॉर्ड की ट्रॉफी देगी। वहीं, पूरे सीजन के इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर को नई टाटा टियागो EV दी जाएगी।

6 साल से IPL को स्पॉन्सर कर रही टाटा

कंपनी ने लगातार छठवें साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने एसोसिएशन का विस्तार किया है। टाटा ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप 2018 में शुरू की थी जिसके बाद कंपनी 2022 में इसकी टाइटल स्पॉन्सर बनी। बाउंड्री लाइन पर जो कार सबसे पहले डिस्प्ले हुई वो

Next Story