हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेफ संजीव कपूर के साथ अपने इंटरव्यू की क्लिप शेयर की। इस दौरान ट्विंकल ने उनकी कुकिंग और रैसिपी पर बात की।
इस पर ट्विंकल ने पूछा की अगर उनकी बायोपिक बनती है, तो वो संजीव कपूर के तौर पर किसे कास्ट होते देखना चाहेंगे ? ये वीडियो इंटरव्यू ट्वीक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।
इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने खुद अपने फेस पर नकली मूछें लगाईं। इस पर संजीव बोले- आप आउटस्टैंडिंग लग रहीं हैं। फिर ट्विंकल ने संजीव को बताया- जब मैं छोटी थी, मेरी मां मुझे चिढ़ाया करती थी क्योंकि मेरी नेचुरल मूछें थीं।
वीडियो में ट्विंकल ने संजीव कपूर के साथ कुकिंग कॉम्पिटिशन के दौरान ये मूंछ लगातार लगाई हुई है। कॉम्पिटिशन खत्म होने के बाद ही ट्विंकल ने मूंछ उतार कर रखी। इसके बाद उन्होंने कहा- ‘मूंछ हो तो नाथूलाल जैसी.