रेखा ने ट्रेडिशनल कॉटन साड़ी को दिया मॉडर्न ट्विस्ट

मीडिया के द्वारा पूछने पर बोलीं- मुझे साडियां पहनना बहुत पसंद है साथ ही साड़ी भारतीय महिलाओ के लिए संस्कृति का प्रतीक हैं

रेखा ने हर बार बनाया साड़ीयों को खास

रेखा ने अपनी अदायों और एक्टिंग स्किल से लाखों दिलों पर राज किया है। लेकिन, रेखा को उनकी खूबसुरती के साथ ही उनकी साड़ी के कलेक्शन और फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है।

स्टाइलिस्ट होने के लिए फैंसी कपड़े पहनना जरुरी नहीं- रेखा

रेखा ने कहा- मैं जहां भी जाती हूं मुझसे यही सवाल पूछा जाता है। एक स्टाइलिस्ट होने का मतलब ये नहीं होता है कि आप हर बार कुछ फैंसी पहने, अगर आप अच्छे स्टाइलिस्ट हैं तो किसी भी कपड़े में आप स्टाइलिश ही लगेंगे। फिर चाहे आपने ट्रेडिशनल साड़ी ही क्यों न पहनी ह

कांजीवरम साड़ियां मुझे अपनी मां की याद दिलाती हैं- रेखा

मैं हमेशा साड़ियां पहनती हूं क्योंकि ये मुझे पसंद हैं। खासकर कांजीवरम साडियां, ये मेरा ट्रेडिशन है और मुझे हमेशा अपनी मां की याद दिलाता है। इन साड़ियों को पहनकर मुझे ऐसा लगता है कि मेरी मां अब भी मेरे साथ ही हैं।

Next Story