पेगासस बनाने वाली कंपनी का स्पाईवेयर US में एक्टिव:

NSO ब्लैकलिस्ट, हैकिंग टूल्स पर बैन…सरकार नहीं जानती कौन कर रहा इस्तेमाल

2020-21 में भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक खुलासे से राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी। ये खुलासा था…पेगासस।

इजरायली टेक कंपनी NSO का वो स्पाईवेयर जो किसी भी फोन से पूरी जानकारी निकाल सकता था। NSO ऐसे ही स्पाईवेयर्स के लिए कुख्यात है और इसी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 3 नवंबर, 2021 को इस कंपनी को अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया था।

लेकिन 8 नवंबर, 2021 को एक अमेरिकी कंपनी ने NSO से एक डील साइन की। ये कंपनी फर्जी थी

साइन भी फर्जी नाम से किए गए थे। मगर इस कंपनी का इस्तेमाल अमेरिकी जांच एजेंसियां फ्रंट के तौर पर करती रही हैं।

एग्रीमेंट में ये स्पष्ट नहीं है कि सरकार के किस विभाग ने लैंडमार्क का लाइसेंस लिया है, लेकिन ये जरूर कहा गया है कि इसका इस्तेमाल मैक्सिको में किया जा रहा है।

इस बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स ने जब व्हाइट ऑफिस से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसे किसी भी एग्रीमेंट की जानकारी से इनकार किया। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ये जरूर कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो ये वाकई में गंभीर मामला है।

Next Story