15 मई को कीरतपुर-मंडी हाईवे का उद्घाटन:

PM मोदी या गडकरी करेंगे, 5 टनल 15 पुलों का काम अंतिम चरण में, चंडीगढ़-दिल्ली दूरी घटेगी

5 टनल 15 ब्रिज का रहेगा सफर

किरतपुर से मनाली तक बन रहे इस फोरलेन का पहला पार्ट मंडी तक सबसे पहले यातायात के लिए खुल रहा है। यही इस फोरलेन का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है]

2100 करोड़ हुए खर्च

इस फोरलेन पर तकरीबन 2100 करोड़ खर्च हो रहे हैं। सामरिक महत्व के दृष्टिगत यह फोरलेन बेहद महत्वपूर्ण था।

शिमला की दूरी भी घटेगी

हमीरपुर से होकर शिमला जाने वाले वाहनों को कंदरौर होकर जाना पड़ता था, लेकिन अब भगेड़ से ही वे फोरलेन के सफर से होते हुए नौणी चौक एम्स अस्पताल के पास निकलेंगे।

Next Story