जीन सिबेलियस का जन्म 8 दिसंबर, 1865 को हुआ था
सिबेलियस ने फ़िनिश नॉर्मल स्कूल में अध्ययन किया, जो रूसी-आयोजित फ़िनलैंड का पहला फ़िनिश-भाषी स्कूल था
उन्होंने जल्द ही हेलसिंकी में अपने कानून की पढ़ाई छोड़ दी, खुद को पूरी तरह से संगीत के लिए समर्पित कर दिया
अपने 20 के दशक के मध्य में उन्होंने बर्लिन और वियना में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए फिनलैंड छोड़ दिया