जेजू-डो जो की साउथ कोरिया का आइलैंड हैं यह तट से केवल 85 किलोमीटर दूर दक्षिण कोरिया में स्थित सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है
कोरिया में घूमने लायक जगहों में सबसे फेमस जगह जेजू-डो आइलैंड ही हैं और यह साउथ कोरिया के सबसे फेमस जगहों में सबसे टॉप पर हैं |
जेजू-डो को प्रकृति के 7 अजूबो में से एक के रूप में चुना गया हैं |
इसे प्रकृति के अजूबो में चुने जाने के पीछे का कारन चीड़ के जंगल, ज्वालामुखीय क्रेटर और लावा की गुफाये, सुंदर वनस्पति उद्यान है |
मोती जैसा साफ़ पानी जीत लेगा आपका दिल !
जेजू-डो को आप कोरिया की गिनती प्राकृतिक खूबसूरती को बढ़ावा देने वाले आइलैंड के तौर पर कर सकते हैं |
इस आइलैंड के कुछ मुख्य आकर्षण इस प्रकार है
साउथ कोरिया के इस आइलैंड के प्रमुख आकर्षण की बात करे तो उनमे ओंगसन सनराइज पीक, हलासंग राष्ट्रीय उद्यान, सियोपजिकोजी प्रोमोंट्री, हायोपजे और हमदेओक बीच, चोंजियोन झरना शामिल हैं |