दिल्ली में 19 घंटे बाद फिर भूकंप:

2.7 रही तीव्रता; कल भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता के झटके लगे थे

चश्मदीद बोला- 30 सेकेंड झटके महसूस हुए

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चश्मदीद ने कहा- अचानक सब हिलने लगा। हम डर गए। घरों से बाहर भागे। करीब 30 सेकेंड भूकंप के झटके महसूस हुए।

इमारतों की दीवारों पर दरारें आईं

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, भूकंप से इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कई ऊंची इमारतों की दीवारों पर दरारें आ गई हैं

दुनिया में हर साल 20,000 हजार भूकंप आते हैं

हर साल दुनिया में कई भूकंप आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता कम होती है। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है।

Next Story