ये दिया मीडिया को साहिद अफरीदी का बयान
मेरी एक सेम चीज है, अगर दुनिया में कहीं जालिम आदमी होगा और कहीं मजलूम होगा, जिसके ऊपर जुल्म होगा, चाहे किसी भी रिलीजन से हो मैं हमेशा बात करूंगा। नो डाउट मैंने कश्मीर के हालात पर हमेशा बात की है, अगर कोई नॉन मुस्लिम होगा, वो पाकिस्तान में होगा।