गर्मियों में स्किन केयर के लिए नहीं चाहिए महंगे प्रोडक्ट! सिर्फ बर्फ से करें मसाज और पाएं ग्लोइंग स्किन से लेकर पिंपल्स तक राहत – जानिए कैसे।
Ice Massage एक सस्ता, आसान और असरदार तरीका है जो स्किन को कूलिंग के साथ देती है नेचुरल ग्लो।
बर्फ मुंहासों की रेडनेस और सूजन को कम करता है। Acne Spot पर gently अप्लाई करें।
Ice Massage सनबर्न से राहत देता है और स्किन की टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है।
Ice Massage डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को कम कर स्किन को हाइड्रेट करता है।
बर्फ स्किन में सीबम प्रोडक्शन को कम करता है और पोर्स को टाइट करता है – खासकर रात में करें इस्तेमाल।
बर्फ की ठंडक से ब्लड फ्लो तेज होता है, जिससे स्किन को मिलता है रेडिएंट लुक।