"मसूरी भारत का पहला हिल स्टेशन, जिसकी कहानी है बेहद खास"

क्या आप सोचते हैं कि शिमला भारत का पहला हिल स्टेशन है? तो ये स्टोरी आपका नजरिया बदल देगी। जानिए मसूरी की अनसुनी कहानी — पहाड़ों की रानी कैसे बनी ब्रिटिश इंडिया की पहली पसंद।

"शिमला नहीं, मसूरी है असली पहाड़ों की रानी!"

मसूरी है भारत का पहला हिल स्टेशन, जिसे अंग्रेजों ने गर्मी से बचने के लिए खोजा था।

"1823 में हुई थी मसूरी की स्थापना"

202 साल पुराना है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, जिसकी शुरुआत हुई थी एक झोपड़ी से!

"पहाड़ों की रानी क्यों कहते हैं?"

ठंडी हवाएं, हरी वादियां और शांति — मसूरी को मिला 'क्वीन ऑफ हिल्स' का खिताब।

"अंग्रेजों ने यहां लगाया था पहला सेब का पेड़!"

मसूरी में अंग्रेजों ने ही सेब और देवदार के पेड़ों की शुरुआत की थी।

"बन गई थी बिजनेस हब!"

अंग्रेजों ने यहां बाजार, चर्च, स्कूल, और रिजॉर्ट्स बनाए — और ये बन गया टूरिज़्म सेंटर।

"कम बजट में घूमो, सुकून से जियो!"

आज भी मसूरी एक परफेक्ट बजट फ्रेंडली ट्रैवल डेस्टिनेशन है।

Next Story