Honda Rebel 500 लॉन्च – दमदार क्रूजर अब भारतीय सड़कों पर

Honda की बहुप्रतीक्षित क्रूजर बाइक Rebel 500 भारत में लॉन्च हो गई है! जानिए इसकी कीमत, इंजन पावर, फीचर्स और यह किन बाइक्स को टक्कर देने वाली है।

Honda Rebel 500 – भारत में एंट्री

Honda ने भारतीय मार्केट में 500cc क्रूजर बाइक Rebel 500 को लॉन्च कर दिया है।

471cc का दमदार इंजन

Rebel 500 में है 471cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन जो 43.3Nm टॉर्क देता है।

फीचर्स की भरमार

एलईडी लाइट्स, ड्यूल चैनल ABS, LCD डिस्प्ले, 690mm सीट हाइट और बहुत कुछ।

कीमत और डिलीवरी डिटेल्स

Rebel 500 की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.12 लाख और डिलीवरी जून 2025 से।

इनसे होगा मुकाबला

Royal Enfield Shotgun 650, Meteor 650 और Kawasaki Eliminator को देगी टक्कर।

Rebel 500 – बनो सड़कों के असली बॉस

टॉर्की परफॉर्मेंस, कूल लुक और शानदार राइडिंग का कॉम्बो है Rebel 500

Next Story