क्या AI बन जाएगा जूनियर इंजीनियर? | जानिए क्या बोले Google Chief Scientist

Google के प्रमुख वैज्ञानिक जेफ डीन का मानना है कि AI जल्द ही जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तरह काम करने लगेगा! क्या इसका असर फ्रेशर्स की नौकरियों पर पड़ेगा? जानिए पूरा मामला...

AI का अगला पड़ाव जूनियर इंजीनियर?

Google के चीफ साइंटिस्ट जेफ डीन का बड़ा बयान – अगले साल तक AI कर सकता है इंजीनियर जैसा काम

AI अब सिर्फ कोड नहीं, सॉल्यूशन देगा

ChatGPT, Copilot और Gemini जैसे टूल्स अब सिर्फ कोड नहीं लिखते, रियल टाइम सुझाव भी देते हैं।

AI कैसे सीखेगा? इंसानों से

जैसे फ्रेशर्स डॉक्युमेंटेशन पढ़कर सीखते हैं, वैसे ही AI भी कर सकता है खुद को ट्रेन।

वर्चुअल ट्रेनिंग से बनेगा स्मार्ट इंजीनियर

AI वर्चुअल एनवायरनमेंट में टेस्टिंग, डिबगिंग और सीखने की प्रक्रिया अपनाएगा।

फ्रेशर्स के लिए खतरे की घंटी?

AI के बढ़ते रोल से एंट्री लेवल जॉब्स पर असर पड़ सकता है – खासकर कोडिंग सेक्टर में।

AI का भविष्य कितना दूर जाएगा?

जेफ डीन ने कहा – ये सिर्फ शुरुआत है, लेकिन बदलाव बहुत बड़ा होगा

Next Story