विटामिन की कमी दे रही है शरीर में संकेत? पहचानें ये 5 अलार्म

अगर बार-बार थकान, दर्द या बाल झड़ने की समस्या हो रही है, तो ये शरीर की चेतावनी हो सकती है! जानें 5 अहम संकेत जो बताते हैं कि आपके शरीर में विटामिन की कमी हो गई है।

बालों का झड़ना – सिर्फ ब्यूटी नहीं, हेल्थ का सिग्नल

लगातार हेयर फॉल बायोटिन (Vitamin B7) की कमी का संकेत हो सकता है। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं।

पूरी नींद के बाद भी थकान?

यह विटामिन B और D की कमी का नतीजा हो सकता है। एनर्जी और हार्मोनल बैलेंस गड़बड़ाता है।

बार-बार मुंह में छाले होना

विटामिन B2, B3 और B12 की कमी से स्किन रिपेयर स्लो हो जाती है, जिससे छाले और होंठ फटना शुरू होता है।

हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द?

विटामिन D की कमी से हड्डियां और मसल्स कमजोर हो जाते हैं, जिससे रात को दर्द या ऐंठन हो सकती है।

बार-बार बीमार पड़ना

अगर आपकी इम्युनिटी वीक है और जल्दी-जल्दी इंफेक्शन हो जाता है, तो ये विटामिन C और D की कमी हो सकती है।

समाधान: अभी लें एक्शन

अगर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से सलाह लें और संतुलित डाइट लें – विटामिन सप्लिमेंट्स की भी जरूरत पड़ सकती है।

Next Story