Sony ने भारत में लॉन्च की नई Bravia 2 II सीरीज – 4K डिस्प्ले, Dolby Atmos साउंड और Google TV जैसे फीचर्स से लैस
Sony ने भारत में Bravia 2 II स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है जिसमें 4K क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।
20W ट्विन स्पीकर, Dolby Atmos और DTS:X के साथ दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है।
X1 पिक्चर प्रोसेसर और 4K X-Reality PRO के साथ बेहतरीन क्लैरिटी और नॉइस कम।
Auto Low Latency Mode (ALLM) और Google Assistant सपोर्ट से टीवी बना गेमिंग और स्मार्ट कंट्रोल का हब।
43-75 इंच मॉडल की रेंज ₹50,990 से ₹1,45,990 तक, EMI ₹1,849/माह से शुरू।
Sony Centers, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और मेजर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स से उपलब्ध है ये सीरीज।