Tata Altroz का नया फेसलिफ्ट वर्जन हो चुका है लॉन्च! जानिए क्या है इसमें नया, कैसी होगी कीमत, और किससे होगा मुकाबला।
Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz को नए अवतार में लॉन्च किया गया है, जिसमें एक्सटीरियर से इंटीरियर तक बड़ा बदलाव किया गया है।
LED DRL, 360° कैमरा, सनरूफ, 26cm इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर वायरलेस चार्जर तक—Altroz Facelift फीचर्स से भरपूर है
6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ESP और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स इसे बनाते हैं सेगमेंट में सबसे सुरक्षित।
Altroz Facelift में वही 1.2L पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा।
नई Altroz की कीमत मौजूदा मॉडल से कुछ हज़ार रुपये ज़्यादा हो सकती है, लेकिन वैल्यू फॉर मनी बनी रहेगी।
Altroz Facelift का मुकाबला Baleno, Glanza, i20 के साथ-साथ Brezza और Fronx जैसी SUVs से भी होगा।