6-6-6 वॉकिंग रूल: 1 महीना आज़माएं, फर्क खुद देख लें

वजन घटाना है लेकिन जिम में टाइम नहीं? जानिए 6-6-6 वॉकिंग फॉर्मूला – एक सिंपल, असरदार और फ्री तरीका जो फिटनेस और दिल की सेहत दोनों का रखे ख्याल।

क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल?

60 मिनट वॉक, सुबह 6 या शाम 6 बजे, साथ में 6 मिनट वार्म अप और कूलडाउन – यही है 6-6-6 का फॉर्मूला

वजन घटाने का सीधा तरीका

रोज़ 60 मिनट चलने से कैलोरी तेजी से बर्न होती है और फैट धीरे-धीरे पिघलने लगता है।

दिल रहेगा फिट, दिमाग रहेगा शांत

वॉकिंग से न सिर्फ हार्ट हेल्दी रहता है, बल्कि स्ट्रेस भी कम होता है।

नींद भी आएगी गहरी

वॉकिंग रूटीन से शरीर थकता है और रात में नींद भी बेहतर होती है।

बीमार‍ियों से रखें दूरी

इस रूल से डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा घटता है।

बस 1 महीना आजमाएं

रोज़ 6-6-6 वॉकिंग करके देखें – 30 दिन में फर्क आपको खुद दिखेगा।

Next Story