TCL के 5 नए Smart TVs – कम कीमत में दमदार टेक

CL ने भारत में 5 नई Smart TV सीरीज लॉन्च की हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, धमाकेदार साउंड और एडवांस फीचर्स से भरपूर हैं। कीमत शुरू होती है ₹28,990 से! जानिए कौन सा TV है आपके लिए परफेक्ट

TCL के 5 नए Smart TVs – धमाकेदार एंट्री

TCL ने लॉन्च की C6K, C6KS, P8K, P7K और P6K सीरीज, जो हर बजट और जरूरत के हिसाब से बनी हैं।

QD Mini-LED का कमाल – C6K और C6KS सीरीज

4K UHD, Dolby Vision, Dolby Atmos और 240Hz रिफ्रेश रेट – ये टीवी हैं गेमिंग और मूवी लवर्स के लिए परफेक्ट

P8K – 98 इंच तक का विशाल अनुभव

144Hz DLED पैनल, Dolby Vision और FreeSync सपोर्ट के साथ आया है TCL का ये प्रीमियम मॉडल।

P7K – Big Screen पर बड़ा धमाका

85 इंच का 4K HDR TV जो शानदार साउंड और विजुअल्स के लिए डिजाइन किया गया है।

P6K – बजट में 4K स्मार्टनेस

60Hz रिफ्रेश रेट और 330 निट्स ब्राइटनेस के साथ ये है एंट्री लेवल परफॉर्मर

कहां और कितने में मिलेंगे ये TV?

TCL TVs की कीमत ₹28,990 से शुरू, मिलेंगे Amazon, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर।

Next Story