गर्मियों में ठंडक चाहिए? खीरे को खाइए 4 नए अंदाज़ में

गर्मियों में खुद को ठंडा और हाइड्रेटेड रखने का सबसे आसान और स्वादिष्ट तरीका – खीरे को डाइट में शामिल करें इन 4 हेल्दी और यम्मी तरीकों से

खीरे का ठंडा-ठंडा रायता

खीरे को घिसकर दही में मिलाएं, ऊपर से मसाले और धनिया – बन गया पेट ठंडा करने वाला सुपर कूल रायता

खीरे का डिटॉक्स जूस

खीरा, पुदीना, सौंफ, काला नमक और नींबू – इस हेल्दी जूस से मिलेगा इंस्टेंट रिफ्रेशमेंट

खीरे का क्रंची सलाद

खीरे, टमाटर और प्‍याज का कॉम्बो, ऊपर से नींबू-अमचूर – बनेगा क्रंच और टेस्टीनेस का तड़का

खीरा सैंडविच – हेल्दी भी, टेस्टी भी

ब्राउन ब्रेड, खीरे के स्लाइस, मेयोनीज और चीज़ – एकदम परफेक्ट समर स्नैक

खीरा = समर सुपरफूड

खीरे में 95% पानी, फाइबर और ठंडक – ये आपकी समर डाइट का सच्चा हीरो है।

खीरे से रहें कूल, गर्मी रहे दूर

तो अब सलाद ही नहीं, इन टेस्टी रेसिपीज़ से खीरा बनेगा आपकी हर दिन की डाइट का हिस्सा

Next Story