BSNL 5G की धमाकेदार एंट्री! जानिए कहां-कहां हो रही टेस्टिंग

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है! देसी टेक्नोलॉजी पर आधारित यह नेटवर्क किन-किन शहरों में पहुंचा, क्या है आगे की प्लानिंग

BSNL की 5G तैयारी शुरू

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम तेज कर दिया है — देसी तकनीक के साथ।

इन शहरों में चल रही टेस्टिंग

जयपुर, लखनऊ, भोपाल, चेन्नई जैसे शहरों में 5G साइट्स पर टेस्टिंग चालू है — सीमित दायरे में।

1 लाख 4G साइट्स का प्लान

BSNL जून 2025 तक 1 लाख 4G साइट्स लगाएगी, जिन्हें बाद में 5G में अपग्रेड किया जाएगा।

शुरुआत कहां से होगी?

कानपुर, पुणे, कोयमबत्तूर जैसे शहरों में BSNL ने BTS इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है।

देसी टेक्नोलॉजी की ताकत

BSNL का पूरा 4G और 5G रोलआउट मेड-इन-इंडिया टेक्नोलॉजी पर आधारित है — आत्मनिर्भर भारत की मिसाल।

BSNL 5G जल्द आएगा आपके शहर

BSNL के 5G से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — देसी नेटवर्क की नई उड़ान शुरू हो चुकी है

Next Story