घमौरियों से पाएं छुटकारा – 2 दिन में असर दिखाएं ये 5 देसी नुस्खे

गर्मियों की तपन और घमौरियों की जलन से परेशान हैं? अब नहीं! जानिए ऐसे 5 आसान घरेलू उपाय जो देंगे ठंडक, राहत और साफ-सुथरी स्किन

ठंडे पानी से नहाएं – मिलती है राहत

रोज़ एक या दो बार ठंडे पानी से स्नान करें। इससे त्वचा के पोर्स खुलेंगे और खुजली व जलन कम होगी।

मुल्तानी मिट्टी का कमाल

गुलाब जल मिलाकर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाएं और घमौरियों पर लगाएं – ठंडक और राहत एक साथ

नीम से मिलती है राहत

नीम के पत्तों को उबालकर उसके पानी से प्रभावित हिस्सों को धोएं – खुजली हो जाएगी गायब

एलोवेरा जेल – स्किन का सुपरहीरो

ताज़ा एलोवेरा जेल सीधे स्किन पर लगाएं – स्किन हाइड्रेट और शांत रहेगी।

खीरे से पाए ठंडक

खीरे की स्लाइस काटकर घमौरियों पर रखें – जलन और रेडनेस हो जाएगी छूमंतर।

2 दिन में असर! अपनाएं देसी नुस्खे

ये नुस्खे अपनाएं और सिर्फ़ दो दिन में महसूस करें राहत और ठंडक – बिना दवा, बिना खर्च।

Next Story