किआ की नई 7-सीटर MPV Carens Clavis हो गई है भारत में लॉन्च! जानिए इसके फीचर्स, कीमत और स्टाइलिश डिजाइन के बारे में
2025 Kia Carens Clavis भारत में 7 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है। कीमत शुरू होती है ₹11.50 लाख से।
1.5L NA पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन – हर ड्राइव के लिए परफेक्ट पावर।
नई LED हेडलाइट्स, रग्ड क्लैडिंग, सिल्वर स्किड प्लेट और 17” ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स।
12.3” ड्यूल स्क्रीन, टच कंट्रोल पैनल, लेदरेट सीट्स और प्रीमियम थीम।
BOSE साउंड, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS और 360° कैमरा।
Kia Carens Clavis है एक फैमिली राइड और फ्यूचर टेक का परफेक्ट कॉम्बो! कौनसा वेरिएंट पसंद है आपको?