ब्रेकफास्ट में चाहिए हेल्दी, टेस्टी और जल्दी बनने वाला ऑप्शन? तो ट्राई करें रवा उपमा
फाइबर, प्रोटीन और भरपूर फ्लेवर से भरा रवा उपमा हर सुबह को बना सकता है स्पेशल।
रवा, सब्जियां, मसाले और थोड़ा सा प्यार – ये है उपमा की जान
रवा को मध्यम आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनें, इससे उपमा में मिलेगा परफेक्ट टेक्सचर।
राई, उड़द दाल, कड़ी पत्ता, अदरक और हरी मिर्च से तैयार करें मज़ेदार तड़का।
प्याज, मटर, गाजर और पानी डालें, फिर रवा मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं।
नींबू रस और हरे धनिए से सजाएं – तैयार है आपका स्वादिष्ट और हेल्दी उपमा