Volkswagen Golf GTI: 5 फीचर्स जो इसे बनाते हैं बेस्ट परफॉर्मेंस हैचबैक

Volkswagen Golf GTI 26 मई को भारत में लॉन्च होने जा रही है और पहली ही खेप की 150 यूनिट्स बिक चुकी हैं

0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 5.9 सेकंड में

GTI में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो देता है 265hp पावर और 370Nm टॉर्क, साथ में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स।

स्पोर्टी लुक, दमदार स्टाइल

रेड लाइन ग्रिल, हनीकॉम्ब बंपर और डुअल एग्जॉस्ट वाला अग्रेसिव डिजाइन इसे बनाता है स्टाइल आइकन।

इंटीरियर है फीचर्स से भरपूर

12.9” टचस्क्रीन, 10.25” डिजिटल डिस्प्ले, ADAS, वायरलेस चार्जर और स्पोर्टी सीट्स मिलती हैं।

कीमत 50-55 लाख के बीच

इम्पोर्टेड कार की एक्स-शोरूम कीमत होगी 50-55 लाख रुपये। मुकाबला Mini Cooper S से।

पहली खेप हो चुकी है SOLD OUT

पहले ही 150 यूनिट बुक हो चुकी हैं। अगली खेप में आएंगी 100 और यूनिट्स।

लॉन्च डेट – 26 मई 2025

Volkswagen Golf GTI भारत में 26 मई को होगी लॉन्च। क्या आप रेडी हैं इस रेसिंग रॉकेट के लिए?

Next Story