Volkswagen Golf GTI 26 मई को भारत में लॉन्च होने जा रही है और पहली ही खेप की 150 यूनिट्स बिक चुकी हैं
GTI में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो देता है 265hp पावर और 370Nm टॉर्क, साथ में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स।
रेड लाइन ग्रिल, हनीकॉम्ब बंपर और डुअल एग्जॉस्ट वाला अग्रेसिव डिजाइन इसे बनाता है स्टाइल आइकन।
12.9” टचस्क्रीन, 10.25” डिजिटल डिस्प्ले, ADAS, वायरलेस चार्जर और स्पोर्टी सीट्स मिलती हैं।
इम्पोर्टेड कार की एक्स-शोरूम कीमत होगी 50-55 लाख रुपये। मुकाबला Mini Cooper S से।
पहले ही 150 यूनिट बुक हो चुकी हैं। अगली खेप में आएंगी 100 और यूनिट्स।
Volkswagen Golf GTI भारत में 26 मई को होगी लॉन्च। क्या आप रेडी हैं इस रेसिंग रॉकेट के लिए?