Hero MotoCorp ला रही है 1 जुलाई 2025 को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर — कीमत पेट्रोल स्कूटर जितनी और रेंज शानदार!
Hero लॉन्च करेगा दो सस्ते और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर — Vida ब्रांड के तहत।
ACPD प्लेटफॉर्म पर बने ये स्कूटर हो सकते हैं ₹70,000 से भी कम में लॉन्च।
V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro के बाद आ रहे हैं दो नए अफोर्डेबल मॉडल्स।
नए लॉन्च के बाद Vida हर महीने बना सकता है 15,000 यूनिट्स तक।
Vida अब 116 शहरों में 180 डीलरशिप के साथ मौजूद है — और बढ़ रही है।
FY2025 में Hero ने 48,673 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे — पिछली बार से 175% ज़्यादा