1 जुलाई को Hero का धमाका! दो नए EV स्कूटर, कीमत कम, स्टाइल दमदार

Hero MotoCorp ला रही है 1 जुलाई 2025 को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर — कीमत पेट्रोल स्कूटर जितनी और रेंज शानदार!

1 जुलाई को Vida का डबल धमाका

Hero लॉन्च करेगा दो सस्ते और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर — Vida ब्रांड के तहत।

कीमत होगी पेट्रोल जितनी

ACPD प्लेटफॉर्म पर बने ये स्कूटर हो सकते हैं ₹70,000 से भी कम में लॉन्च।

Vida की EV Series होगी और मजबूत

V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro के बाद आ रहे हैं दो नए अफोर्डेबल मॉडल्स।

प्रोडक्शन होगा डबल

नए लॉन्च के बाद Vida हर महीने बना सकता है 15,000 यूनिट्स तक।

डीलरशिप तेजी से बढ़ रही है

Vida अब 116 शहरों में 180 डीलरशिप के साथ मौजूद है — और बढ़ रही है।

175% बिक्री में उछाल

FY2025 में Hero ने 48,673 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे — पिछली बार से 175% ज़्यादा

Next Story