बरसात के बाद बढ़ी चिपचिपी गर्मी में AC और कूलर फेल! जानिए कैसे एक छोटा सा डिवाइस — Dehumidifier — आपको दिलाएगा सुकून, वो भी 5 गुना सस्ती कीमत में।
दिल्ली-NCR और यूपी में बारिश के बाद हवा में नमी बढ़ी, AC-कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे।
ये छोटा सा डिवाइस हवा से नमी खींचकर रूम को बनाता है कूल और फ्रेश।
हवा से एक्स्ट्रा मॉइस्चर सोखकर उसे टैंक में इकट्ठा करता है, जिससे हवा हल्की और सूखी हो जाती है।
जहां AC और कूलर उमस में बेअसर, वहीं Dehumidifier देता है रियल रिलीफ।
सांस लेने में आराम, एलर्जी से राहत, फर्नीचर की सुरक्षा और घर की बदबू तक गायब
सिर्फ ₹6,000 से शुरू, यानी AC से भी कम में मिले सुकून और आराम।