ऋषिकेश में छुपा है गोवा! घूमिए ये बीच और भूल जाएं मालदीव

ऋषिकेश की पहाड़ियों में अब मिलेगा बीच वाला मजा! राम झूला के पास गंगा किनारे बसा ‘गोवा बीच’ आपको देगा गोवा जैसी फील – जानिए क्या है खास।

ऋषिकेश का 'गोवा बीच'

अब गोवा या अंडमान नहीं, ऋषिकेश में भी उठाएं बीच का मजा, वो भी गंगा किनारे।

कहां है ये 'Beach'?

राम झूला के पास, शिवानंद आश्रम के रास्ते में मिलता है ये गोवा बीच।

वाइब्स जैसी गोवा की

यहां की सफेद रेत, गंगा की लहरें और खुले आसमान के नीचे मिलती है परफेक्ट गोवा वाली फीलिंग।

फोटोशूट और पिकनिक के लिए बेस्ट

यहां वीक डेज में जाएं, करें खूबसूरत फोटोशूट और पिकनिक का मजा।

फूड और कैफे भी पास में

बीच के पास कई कैफेज और खाने की जगहें हैं, भूख लगे तो टेंशन नहीं

कैसे पहुंचें ऋषिकेश?

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 21 किमी और हरिद्वार स्टेशन से सिर्फ 26 किमी दूर।

Next Story