ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिखना उतना ही ज़रूरी है जितना कम्फर्टेबल महसूस करना।
सॉलिड कलर की फॉर्मल शर्ट्स, पैंट्स और स्कर्ट्स – प्रोफेशनल लुक का पहला स्टेप।
जब पैंट पहनने का मन न हो, तो सॉलिड या लाइट प्रिंटेड फॉर्मल कुर्ता पहनें – स्टाइल और कम्फर्ट साथ-साथ।
लिनेन या कॉटन साड़ी में दिखें ग्रेसफुल और प्रोफेशनल – बिल्कुल बिना ओवरड्रेस हुए।
ऑक्सीडाइज़्ड या मिनिमल ज्वेलरी से अपने लुक को बनाएं और भी पॉलिश्ड।
टोट बैग, लोफर्स और हील्स – ये तीनों हैं ऑफिस ड्रेसिंग के बेसिक हीरो
इन वॉर्डरोब एसेंशियल्स को आपस में मिक्स करें और हर दिन पाएं फ्रेश लुक