रागी का चीला: डायबिटीज के मरीजों के लिए हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन

डायबिटीज के मरीज मीठे और हाई-कार्ब खाने से परेशान रहते हैं? अब नहीं! ट्राय करें ये टेस्टी और सेहतमंद रागी का चीला, जो शुगर को भी कंट्रोल में रखे और स्वाद भी दे भरपूर

डायबिटीज में क्या खाएं?

अगर शुगर की वजह से खाने का मज़ा खो गया है, तो रागी का चीला है एक हेल्दी समाधान।

रागी क्यों है सुपरफूड?

रागी का Glycemic Index कम होता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।

सामग्री जो दिल जीत ले

रागी आटा, प्याज, गाजर, मिर्च, धनिया और नमक – सिंपल लेकिन न्यूट्रिशस।

बनाएं हेल्दी चीला ऐसे

घोल बनाएं, तवे पर फैलाएं और मीडियम आंच पर सुनहरा सेकें।

बढ़ाएं न्यूट्रिशन पावर

शिमला मिर्च, पत्तागोभी या अंकुरित दाल मिलाएं – और पौष्टिक बनाएं।

स्वाद भी, सेहत भी

रागी चीला को हरी चटनी या पुदीने की सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें

Next Story