ग्लोइंग स्किन के लिए लौकी के 6 कमाल के फायदे

चेहरे की चमक और दाग-धब्बों को दूर करना है तो लौकी को सिर्फ प्लेट में नहीं, स्किनकेयर में भी शामिल करें।

स्किन को रखे हाईड्रेटेड

लौकी में होता है 95% पानी, जो स्किन को अंदर से नमी देता है और रूखापन दूर करता है।

एजिंग के लक्षणों को रोके

विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री-रेडिकल्स से बचाकर जवां बनाए रखते हैं।

दाग-धब्बे और एक्ने से राहत

लौकी बॉडी को डिटॉक्स करती है, जिससे पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं।

सनबर्न से बचाव करती है

लौकी का रस एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग और जलन में राहत मिलती है।

आई बैग्स और डार्क सर्कल्स में असरदार

लौकी के स्लाइस आंखों पर रखने से पफीनेस कम होती है और डार्क सर्कल्स हल्के होते हैं।

नेचुरल ग्लो लाने वाली लौकी

हर रोज़ लौकी का सेवन या फेसपैक आपकी स्किन को दे सकता है हेल्दी और नैचुरल ग्लो।

Next Story