Pohé से बोर? इन 3 तरीकों से बनाएं हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट

हर दिन एक जैसा पोहा खाकर हो गए हैं बोर? तो ट्राय करें ये 3 हेल्दी ट्विस्ट जो आपके पोहे को बना देंगे Supercharged Protein Breakfast

पोहा को बनाएं सुपरफूड

सिर्फ चावल और सब्ज़ियां नहीं... अब पोहे में मिलाएं प्रोटीन का दम

अंकुरित मूंग का जादू

पोहा में मिलाएं अंकुरित मूंग — हेल्थ भी बढ़ेगी और स्वाद भी

सोया चंक्स से बढ़ाएं मजा

भुने हुए सोया चंक्स डालें पोहे में, टेस्ट भी गजब और पेट भी भरे

टोफू = प्रोटीन पावरहाउस

टोफू के छोटे क्यूब्स को हल्का बटर रोस्ट करें और पोहे में मिक्स करें।

द‍िनभर एनर्जी का सीक्रेट

प्रोटीन युक्त पोहा पेट लंबे समय तक भरा रखता है और एनर्जी देता है।

अब बोरिंग नहीं, पॉवरफुल पोहा

इन 3 ट्रिक्स से बनाएं रोज़ाना का पोहा – Supercharged & Super Healthy

Next Story