क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे लंबा रोड नेटवर्क किस देश में है? भारत इस लिस्ट में कहां आता है?
सड़कों का मजबूत नेटवर्क किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और विकास के लिए बेहद ज़रूरी होता है।
68 लाख किमी सड़कों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है। पैन-अमेरिकन हाईवे 30,000 किमी लंबा है
63.7 लाख किमी रोड नेटवर्क के साथ भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है।
53 लाख किमी की सड़कों के साथ चीन तीसरे नंबर पर है। G219 हाईवे 10,000 किमी लंबा है
ब्राजील में 20 लाख किमी और रूस में 13 लाख किमी का रोड नेटवर्क मौजूद है।
नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे जैसे Delhi-Mumbai Corridor भारत को भविष्य की ओर ले जा रहे हैं।