वर्किंग वुमन के मेकअप पाउच में होनी चाहिए ये 5 चीजें

हर वर्किंग वुमन चाहती है मिनटों में फ्रेश और कॉन्फिडेंट लुक! लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आपके मेकअप पाउच में हों कुछ बेसिक और स्मार्ट आइटम्स।

BB क्रीम – बेसिक और ब्राइट लुक के लिए

हैवी फाउंडेशन की झंझट छोड़िए! BB क्रीम से मिलेगा नेचुरल, ग्लोइंग और इवन स्किन टोन।

ब्लश – फ्रेश और हेल्दी लुक का राज

न्यूड या पिंक ब्लश से चेहरे पर आता है इंस्टेंट फ्रेशनेस और हेल्दी ग्लो।

लिपस्टिक – कॉन्फिडेंस की परत

न्यूड या टिंटेड लिपस्टिक से होंठ लगें जूसी और अट्रैक्टिव – बिना ज्यादा मेकअप के

मस्कारा – आंखों की जादूगरी

मिनटों में लैशेज को बनाएं घना और कर्ली, ताकि आंखें बोलें खुद की कहानी।

आईलाइनर – परफेक्ट डिफिनिशन के लिए

ब्लैक आईलाइनर से मिले शार्प और एलिगेंट लुक – नो डाउट, नो ड्रामा

5 मिनट में रेडी – स्मार्ट और ब्यूटीफुल

ये 5 प्रोडक्ट्स रखें पाउच में और बिना वक्त गंवाए ऑफिस लुक पाएं हर दिन

Next Story