मानसून में जन्नत जैसी लगती हैं भारत की ये 5 जगहें

बारिश का मौसम है घूमने के लिए बेस्ट! जानिए भारत की उन 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जो मानसून में बन जाती हैं नेचर लवर्स की पहली पसंद।

एलेप्पी: केरल का वेनिस

बैकवॉटर, हाउसबोट और हरियाली के साथ एलेप्पी मानसून में लगता है किसी पोस्टकार्ड जैसा

कूर्ग बारिश में खिलता है कॉफी लैंड

कॉफी के बागान, झरने और पहाड़ — मानसून में कूर्ग की खूबसूरती होती है बेमिसाल

मुन्नार हरियाली का जादू

मुन्नार में चाय के बागान और बादलों से घिरे पहाड़ मानसून में बनाते हैं फिल्मी सीन

चेरापुंजी बारिश की राजधानी

लिविंग रूट ब्रिज, गुफाएं और झरने — चेरापुंजी है मानसून ट्रैवलर्स के लिए स्वर्ग

शिलॉन्ग पूर्व का स्कॉटलैंड

नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट मानसून डेस्टिनेशन — अब वक्त है पैकिंग का

इस मानसून बनाएं इन जगहों का प्लान

नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट मानसून डेस्टिनेशन — अब वक्त है पैकिंग का

Next Story