AMG G63 Collector Edition लक्‍ज़री, पावर और लिमिटेड एडिशन का धमाका

Mercedes ला रही है भारत में एक दमदार और लिमिटेड एडिशन SUV – AMG G63 Collector Edition

12 जून को होगा धमाका लॉन्च

Mercedes Benz 12 जून को लॉन्च करेगी AMG G63 का खास Collector Edition, बेहद लिमिटेड यूनिट्स के साथ।

दमदार वी8 इंजन से लैस

4.0L ट्विन टर्बो V8 इंजन + 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम = 585 HP पावर और 850 Nm टॉर्क

लुक्स में एक्स्ट्रा क्लास

कॉस्मेटिक बदलावों के साथ मिलेगा पर्सनलाइजेशन का मौका – 29 पेंट स्कीम, 31 अपहोल्स्ट्री ऑप्शन।

फीचर्स जो बनाएं Experience को फर्स्ट क्लास

12.3" डिस्प्ले, MBUX NTG7, नापा लेदर, वायरलैस कनेक्टिविटी और 18 स्पीकर्स का बर्मेस्टर सिस्टम

सेफ्टी में कोई समझौता नहीं

ADAS, ब्रेक असिस्ट, 360° कैमरा, लेन कीप असिस्ट और और भी बहुत कुछ।

कीमत? 3.5 करोड़ से भी ज्यादा

एक्स-शोरूम कीमत 3.5 करोड़ रुपये से ऊपर, लेकिन लग्ज़री और एक्सक्लूसिविटी दोनों में टॉप क्लास

Next Story