कैंसर से बचाव: डाइट में शामिल करें ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स

गर्म जलवायु में बढ़ता है महिलाओं में कैंसर का खतरा

गर्म इलाकों में क्यों बढ़ रहा है कैंसर?

नई स्टडी के मुताबिक, ट्रॉपिकल जलवायु वाले देशों में महिलाओं में कैंसर का रिस्क ज्यादा पाया गया है।

ग्रीन टी – एंटी-ऑक्सीडेंट्स का पावरहाउस

ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनॉल्स और कैटेचिन्स शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो कैंसर का खतरा घटाते हैं।

ग्रीन स्मूदी – न्यूट्रिएंट्स से भरपूर

केल, पालक, खीरा और अदरक वाली ग्रीन स्मूदी शरीर में सूजन कम करने में मददगार है।

टर्मरिक लाटे – हल्दी का चमत्कारी असर

हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन एंटी-कैंसर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।

सूजन घटाएं = कैंसर रिस्क घटाएं

ये ड्रिंक्स गट हेल्थ को सुधारते हैं और शरीर की सूजन को कम करते हैं – जो कैंसर से बचाव में अहम है।

रोजाना कीजिए शामिल, रहे स्वस्थ

ग्रीन टी, ग्रीन स्मूदी और टर्मरिक लाटे को रोजाना डाइट में शामिल करें – और कैंसर से बचाव की तरफ कदम बढ़ाएं।

Next Story